2 बच्चों के साथ शिक्षक दंपति ने किया सुसाइड
केरल । एर्नाकुलम जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चोट्टानिकारा इलाके में सोमवार को दो बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पति-पत्नी दोनों शिक्षक थे। वार्ड सदस्य ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर पर 12 वर्षीय बेटे और नौ वर्षीय बेटी के शव बिस्तर पर पाए गए, जबकि पति-पत्नी दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले।
आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत की वास्तविक परिस्थितियों और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच जरूरी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब दंपति सोमवार सुबह अपने स्कूल नहीं पहुंचे। उनके स्कूल ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी।
नर्स ने परिवार सहित दी जान, ब्लड कैंसर का चल रहा था इलाज
बता दें कि बीते दिनों अलाप्पुझा से भी ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सामने आया था। जिले के थलावडी में दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्य अपने घर के अंदर मृत पाए गए थे। मृतकों की पहचान सुनू, सौम्या और उनके दो बच्चे आदि व आदिल के रूप में की गई थी। सौम्या एक नर्स के रूप में काम करती थी और उसका ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था। इस बीच, सुनू एक दुर्घटना के बाद रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित हो गया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि चूंकि दोनों का इलाज चल रहा था और उनके पास पैसे की कमी थी, इसलिए उन्हें गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। (वीएनएस)