वाराणसी के राजकीय क्वींस इण्टर कालेज के छात्रों ने पटाखों के पूर्ण बहिष्कार हेतु ली शपथ

वाराणसी, 22 अक्टूबर 2019
इसी विद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में पूर्वांचल के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार पाण्डेय (गैलैक्सी हॉस्पिटल, वाराणसी) ने वैज्ञानिक तरीके से विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार से पटाखों के चलते अस्थमा और ह्रदय के मरीजों, नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, वृद्धों और यहां तक कि पालतू पशु पक्षियों को भी परेशानी होती है। लिहाजा पटाखे रूपी जहर का पूर्ण रूप से परित्याग करने में ही समाज की भलाई है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे किसी भी पारिवारिक या सामाजिक उत्सव में पटाखों का बिल्कुल प्रयोग नहीं करेंगे।
इससे पहले प्रधानाचार्य डॉक्टर रामानंद दीक्षित (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) ने डॉक्टर अजय कुमार पाण्डेय और चेतन उपाध्याय को उपहार देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार सिंह यादव, श्री विनोद राय, श्री राजेश उपाध्याय, श्री विवेकानंद, श्री श्रीराम यादव, श्रीमती जया सिंह, कुमारी नेहा सिंह, श्रीमती पद्मावती दीक्षित, श्रीमती पूजा राय, श्रीमती अनीता द्धिवेदी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।