
Crime
घर से निकला छात्र लापता
वाराणसी। दौलतपुर निवासी नाबालिग छात्र 24 जनवरी को घर से कालेज के लिए निकला और घर वापस नहीं लौटा। खोजबीन कर परिजनों ने शनिवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार बलुआ, चंदौली के मूल निवासी अजय कुमार त्रिपाठी बजरंगनगर, दौलतपुर पांडेयपुर में मकान बनवा कर रहते हैं। शनिवार को पिता अजय कुमार त्रिपाठी ने लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका पुत्र विंध्य प्रताप त्रिपाठी उर्फ़ गुलशन 24 जनवरी को लहुराबीर स्थित क्वींस कॉलेज जाने के लिए निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। कालेज में भी जानकारी लेने पर भी परिजनों को कुछ पता नहीं चल पाया। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 363 धारा में नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।