National

गुजरात में शांति भंग करने की कोशिश, रामनवमी जुलूस पर पथराव, आगजनी

खंभात के टावर बाजार में 7 से 8 दुकानों में लगा दी आग.हिम्मतनगर में नियंत्रण के लिए पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

अहमदाबाद । रामनवमी के मौके पर गुजरात में एक बार फिर शांति भंग करने की कोशिश की हुई है। खंभात और हिम्मतनगर में रामनवमी जुलूस पर पथराव को लेकर सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया है। खंभात में लोगों ने आगजनी कर कई दुकानों को जला दिया। साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में भी रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया। यहां घटना के बाद बड़ी संख्या में एकत्र लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस घटना में दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हुए हैं।

मध्य गुजरात के आणंद जिले में खंभात के शकरपुरा में रामनवमी के जुलूस निकाला जा रहा था। बताया गया कि रामनवमी जुलूस जब अल्पसंख्यक समुदाय के इलाके से गुजरी तभी लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इससे जुलूस में भगदड़ मच गई। इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। शकरपुरा ग्राम पंचायत में पटेल समुदाय और दलितों की आबादी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय की भी बड़ी संख्या रहती है। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने खंभात के टावर बाजार में 7-8 दुकानों में आग लगा दी गई। इसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया। इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

इस घटना के अलावा साबरकांठा मुख्यालय हिम्मतनगर में रामनवमी को लेकर छपरिया रामजी मंदिर से जुलूस निकाला जा रहा था। तभी किन्हीं असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसके बाद दो गुटों के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। पुलिस ने लोगों को तितर बितर करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पांच आंसू गैस के गोले दागे। इसी बीच भीड़ ने पांच से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए।

घटना के बाद साबरकांठा और अरावली जिला पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने पुलिस के काफिले पर पथराव कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर साबरकांठा जिला पुलिस प्रमुख, अरावली जिला पुलिस प्रमुख के साथ रेंज आईजी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। प्रभावित इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की कर दी गई है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: