CrimeVaranasi

एकलाख के इनामी दुर्दांत दीपक को एसटीएफ ने मार गिराया

वाराणसी। सूबे की सरकार ने अपराधियों पर लगातार वार किया है। सरकार ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की वाराणसी इकाई ने सोमवार को दोपहर में चौबेपुर क्षेत्र के बरियासनपुर गांव के पास एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को मुठभेड़ में मार गिराया।

https://youtu.be/iv9fb5zsL4E

इस दौरान उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। सूचना पर पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गये। एसटीएफ के एसपी विनोद सिंह ने बताया कि एसटीएफ की वाराणसी इकाई टीम फरार बदमाशों की टोह में लगी हुई थी। इसी दौरान आज दोपहर में एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह को सूचना मिली कि इनामी बदमाश दीपक वर्मा अपने साथी के साथ बरियासनपुर गांव में मौजूद है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर इनामी बदमाश को घेर लिया। पुलिस टीम को देख दीपक और उसके साथी ने धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाब में गोलिया बरसाई। पुलिस की गोली इनामी दीपक को लगी तो सड़क पर गिरकर उसने दम तोड़ दिया। यह देख उसका साथी मौके से भाग निकला। इनामी व दुर्दांत बदमाश दीपक वर्मा लक्सा नई बस्ती रामापुरा का निवासी था। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ कई गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस उसकी लम्बे समय से तलाश कर रही थी। लबे सड़क हुई मुठभेड़ व गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कम्प मच गया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button