Crime

हरदोई में भीषण सड़क हादसा,11 मरे

मुख्यमंत्री जी ने जनपद हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया

हरदोई : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में बुधवार दोपहर डीसीएम की टक्कर से आटो सवार 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चों के साथ मां और दो सगी बहनें भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है।श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया “ हरदोई में हुयी सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन हरदोई को मृतकों के परिजनों को रुपये दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार आर्थिक सहायता तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 15 सवारियों को लेकर ओवरलोड आटो माधवगंज से बिलग्राम की तरफ आ रहा था कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे आटो पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन इस हादसे में तीन बच्चों के साथ छह महिलाओं और दो पुरुषों को मिलाकर 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button