CrimeState

एसपी ने फोर्स के साथ छत्तीसगढ़ बार्डर पर की काम्बिंग

अराजकतत्वों को दी कड़ी चेतावनी, भुगतने होंगे कड़े अंजाम

दुद्धी, सोनभद्र – बार्डर पार झारखंड में चार दिन पूर्व हुए नक्सली वारदात के बाद यूपी के बॉर्डर इलाके में सतर्कता काफी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुरे लाव लश्कर के साथ खुद काम्बिंग की कमान संभाली और फोर्स के साथ छत्तीसगढ़ राज्य से सटे यूपी के नाचनटाड़ बार्डर पर काम्बिंग की | इस बीच वहां ग्रामीण दुकानदारों से तमाम गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिया| दो टूक शब्दों में कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की अराजकता को पनपने का कोई मौक़ा नहीं दिया जाएगा | उन्होंने भरोसा दिलाया कि महज एक फोन काल पर कुछ ही मिनट में पुलिस सहायता आपके पास होगी |

एसपी श्री सिंह ने अपर पुलिस महानिरीक्षक के त्वरित रिस्पांस दस्ते एवं पीएसी के जवानो के साथ बार्डर इलाके में पैदल गश्त कर पड़ोसी प्रांत के अराजकतत्वों को कड़ा संदेश देने के साथ ही ग्रामीणों के बीच पुलिस का दोस्ताना रुख प्रस्तुत किया| इसके पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह के साथ वे कनहर सिंचाई परियोजना के निर्माण स्थल पर पहुंचे| कार्यदायी संस्था के मैनेजर सत्यनारायण राजू व पिचिंग कंपनी के संजय शर्मा से वहां के सुरक्षा से जुड़े तमाम सवाल किये और पुलिस सहयोग की जानकारी ली। परियोजना ड्यूटी में लगाये गए पुलिस कर्मियों के बारे में पड़ताल की और बगैर असलहा की ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर मातहतों को जमकर क्लास ली |

सीओं व कोतवाल को परियोजना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही समय समय पर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया| वही कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि उनके यहां कार्य करने वाले सभी श्रमिकों का बकायदा आईडी की कापी उपलब्ध कराएं,जिससे उनकी पहचान की जांच किया जा सके।अंत मे निर्माणाधीन कनहर परियोजना को देखा व संबंधितजनों से बांध की आवश्यक जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जनपद में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नही की जायेगी।चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात हैं, जो भी अपराधी इसकी जद में आयेगा, कड़े अंजाम भुगतने होंगे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button