HealthNational

अब तक 18 से 44 वर्ष की आयु के 4 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है टीकाकरण

विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के 108 दिन पूरे हो चुके हैं। देश में आज सुबह 8 बजे तक कोविड-19 टीके की कुल 15.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। 1 मई से 18 से 44 साल की आयु समूह के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद अभी तक इस समूह के 4,06,339 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं कुल मिलकर कल 17 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 12,739 सत्रों के जरिए 8,38,343 लाभार्थियों को पहली खुराक तथा 8,70,047 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिल चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

अभी तक 23 लाख 35 हजार 822 सत्रों के जरिए वैक्सीन की कुल 15 लाख 89 हजार से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्यकर्मियों की बात करें तो अभी तक 94 लाख 48 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। वहीं लगभग 62 लाख 98 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा अब तक 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज तथा 72 लाख 66 हजार से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 18 से 44 आयुवर्ग के 2,15,185 लोगों को कल मिली वैक्सीन की पहली खुराक

भारत के कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई 2021 से शुरू हो चुका है। वहीं इसके लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से आरंभ हो चुका है। कल 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 18 से 44 आयुवर्ग के 2,15,185 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली। सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार इनमें छत्तीसगढ़ के 1,025, दिल्ली के 40,028, गुजरात के 1,08,191, हरियाणा के 55,565, जम्मू-कश्मीर के 5,587, कर्नाटक के 2,353, महाराष्ट्र के 73,714, ओडिशा के 6,802, पंजाब के 635, राजस्थान के 76,151, तमिलनाडु 2,744 और उत्तर प्रदेश के 33,544 शामिल हैं।

लगातार गिर रही है मृत्यु दर

राहत देने वाली खबर यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं। ज्ञात हो, इस बीमारी से स्वस्थ वाले मरीजों की संख्या में 10 राज्यों का 73.14 प्रतिशत योगदान है। कोविड-19 की मृत्यु दर लगातार गिर रही है और इस समय 1.10 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.91 प्रतिशत हो चुकी है। गौरतलब है, पिछले 24 घंटों के दौरान दमन दीव एवं दादर नगर हवेली और अरुणाचल प्रदेश में कोविड से किसी रोगी की मौत नहीं हुई है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button