UP Live

लौवा नदी पर बने डायवर्जन मार्ग पर छोटे वाहनों पर भी लगा प्रतिबंध

एसडीएम ने लिया जायजा, ठेकेदार को जल्द रुट बहाल के दिये निर्देश

दुद्धी, सोनभद्र : झारखंड व यूपी को जोड़ने वाली लाइफ लाईन एनएच 39 की रफ्तनी दुद्धी के लौवा नदी की बाढ़ से एक बार फिर से थम गई है। सीजन की पहली ही बारिश में करीब डेढ़ माह पूर्व नदी में आई बाढ़ से डायवर्जन मार्ग बह गई थी। उधर सूचना पर मौके का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम रमेश कुमार ने डायवर्जन मार्ग की स्थिति देख कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने चेताया कि किसी भी सूरत में डायवर्जन मार्ग अवरुद्ध नही होना चाहिए। तत्काल उसे दुरुस्त कर, मार्ग बहाल करें अन्यथा एफआईआर दर्ज कराकर, विधिक कार्रवाई की जायेगी।

करीब तीन सप्ताह बाद ठेकेदार व एनएच के अधिकारियों द्वारा किसी तरह पुनः अस्थायी रपटा बनाकर,पैदल,बाइक व छोटे वाहनों के लिए मार्ग चालू की गई। बड़े वाहनों को इस महत्वपूर्ण मार्ग से प्रतिबंधित करते हुए, हाथीनाला-मूर्धवा वय आश्रम मोड़ -दुद्धी डायवर्ट किया गया था,जो आज भी अनवरत जारी है। कार्यदायी संस्था व विभागीय लापरवाही के कारण लंबी दूरी के बढ़ने से यात्रियों समेत आम लोगों की जेब पर भाड़ा व ट्रांसपोर्टेशन के रूप में अतिरिक्त बोझ बढ़ गयी है। पुलिया का काम या तो मई माह तक पूरा कर लिया जाना चाहिए था या फिर दशहरा बाद अक्टूबर माह से कम शुरू करना चाहिए था। लेकिन एनएच के अनुभवहीन अधिकारियों की वजह से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने बारिश के मौसम के ठीक पहले अच्छे-खासे पुलिया को ध्वस्त करके लोगों की मुसीबत बढ़ाने का काम किया है।

इधर बीच तीन- चार दिन पूर्व एक बार पुनः क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण अस्थायी पुलिया पर बाढ़ का संकट मंडराने लगा और पुलिया कहीं कहीं क्षतिग्रस्त होने लगी।जिसे देखते हुए किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर एक बार फिर से इस पुलिया पर छोटे वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दी गयी।केवल पैदल व टू व्हीलर के लिए चालू रखा गया है।इससे लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गयी और फोर व्हीलर को भी गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करने पड़ रही है। जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।व्यापार मंडल दुद्धी के पदाधिकारी दिनेश कुमार आढ़ती ने इसके लिए जिम्मेदार एनएच के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, शीघ्र मार्ग बहाल करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button