National

सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सात लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की और सिख समुदाय के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।दिल्ली के गुरुद्वारा श्री बाला साहिब जी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘अखंड पाठ’ का आयोजन किया था। 15 सितंबर को शुरू हुआ अखंड पाठ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन समाप्त हुआ। इस ‘अखंड पाठ’ में हजारों सिख भक्तों ने भाग लिया। सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें गुरुद्वारे का प्रसाद और आशीर्वाद दिया।

बैठक के दौरान सिख प्रतिनिधिमंडल ने पगड़ी बांधकर और सिरोपा भेंट कर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की अरदास भी की गई। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को सिख समुदाय के सम्मान और कल्याण के लिए उनके द्वारा की गई पथप्रदर्शक पहल के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित करने, करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने, गुरुद्वारों द्वारा चलाए जा रहे लंगरों पर जीएसटी को हटाने, गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां अफगानिस्तान से भारत लाने सहित अन्य कई प्रयासों को याद किया।

सिख प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह, सभा के कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह, केंद्रीय गुरु सिंह सभा के दिल्ली प्रमुख नवीन सिंह भंडारी, गुरुद्वारा सिंह सभा, तिलक नगर के अध्यक्ष हरबंस सिंह और गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रमुख ग्रंथी राजिंदर सिंह शामिल थे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: