State

नौ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने संजय राऊत को हिरासत में लिया

राउत ने कुछ गलत नहीं किया है तो डरें नहीं : शिंदे

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत को उनके आवास पर नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत हिरासत मे ले लिया।ईडी अधिकारियों का दल केन्द्रीय रिवर्ज पुलिस बल की (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में आज सुबह सात बजे श्री राउत के घर पहुंचा और उसके बाद से ही उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। बाद में उन्हें ईडी कार्यालय ले जाया गया।

इस बीच श्री राउत के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक सुबह से ही राउत के घर पर जमा हो गये थे। आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया।शिवसेना नेताओं ने यूनीवार्ता को फोन पर बताया कि ईडी की गैरकानूनी कार्रवाई के चलते शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मातोश्री आवास के साथ-साथ श्री राउत के घर के बाहर शिवसैनिक सुबह से ही बड़ी संख्या में मौजूद हैं औंर वे अपने नेताओं के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।(वार्ता)

दिल्ली से वरिष्ठ ईडी अधिकारी मुंबई पहुंचे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 10 सदस्यीय टीम ने रविवार सुबह 7 बजे से शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत के भांडुप स्थित आवास पर छापा मारा है। ईडी अधिकारी संजय राऊत तथा उनके परिवार से पूछताछ कर रहे हैं। ईडी की टीम संजय राऊत के आवास पर डिजिटल सुबूत भी ढ़ूढ रही है। इस मामले की जांच के लिए दिल्ली से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी मुंबई पहुंचे हैं। सुबूत हाथ लगने पर संजय राऊत की गिरफ्तारी हो सकती है।

संजय राऊत ने ट्वीट कर बताया कि वे ईडी को सहयोग कर रहे हैं। उनके घर पर ईडी की कार्रवाई झूठी शिकायत के आधार पर की जा रही है। वे बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं। ईडी की कार्रवाई का सामना बिना डरे करेंगे, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। घर की खिड़की से संजय राऊत के भाई सुनील राऊत ने मीडिया को बताया कि घर में 10 ईडी अधिकारी मौजूद हैं और तलाशी ले रहे हैं। परिवार ईडी को हर तरह का सहयोग कर रहा है।इस बीच संजय राऊत के घर पर ईडी की कार्रवाई की भनक लगते ही शिवसैनिकों की भीड़ जमा हो गई है। इलाके के डीसीपी प्रशांत कदम मौके पर हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े , इसका प्रयास कर रहे हैं। पुलिस शिवसैनिकों को दूर करने का प्रयास कर रही है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने पत्रकारों को बताया कि संजय राऊत को गोरेगांव पत्राचाल घोटाले की जांच में जवाब देना होगा। उन्हें ईडी गिरफ्तार कर सकती है। इसका कारण उन्हें चार बार ईडी ने नोटिस जारी किया। वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। किरीट सोमैया ने बताया कि इस मामले में सदगुरु आशीष कंपनी के संचालक प्रवीण राऊत को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है और प्रवीण राऊत न्यायिक कस्टडी में हैं। प्रवीण राऊत तथा संजय राऊत के बीच पैसे का आदान-प्रदान हुआ है। इसी पैसे से संजय राऊत ने जमीन खरीदी। उसे ईडी जब्त कर चुका है।

शिंदे समूह के विधायक संजय सिरशाट ने बताया कि ईडी की यह कार्रवाई पिछले छह महीने से चल रही थी। संजय राऊत को चार बार समन जारी किया गया, वे हाजिर नहीं हुए थे। इसलिए ईडी अब इस मामले की जांच कर रहा है। संजय राऊत ने शिवसेना तोड़ने काम किया। इसलिए वे ईडी की कार्रवाई से खुश नहीं हैं।उल्लेखनीय है कि ईडी गोरेगांव में स्थित पत्राचाल पुनर्विकास योजना में हुए 1034 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच कर रहा है। इस मामले में ईडी प्रवीण राऊत तथा संजय राऊत की संपत्ति जब्त कर चुकी है।(हि.स.)।

राउत ने कुछ गलत नहीं किया है तो डरें नहीं : शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि अगर शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कुछ गलत नहीं किया तो उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है।श्री शिंदे ने मुंबई में श्री राउत के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चल रही जांच के मुद्दे पर सवालों के जवाब में कहा कि श्री राउत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और उन्हें वर्तमान जांच के नतीजे का इंतजार करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने जवाबी कार्रवाई की संभावना से भी इनकार किया और कहा कि इससे पहले भी जांच एजेंसियों ने काम किया है।श्री शिंदे ने लोगों से ईडी की कार्रवाई के डर से उनके पास नहीं आने का भी आग्रह किया। शनिवार की रात दिल्ली के अपने तत्काल दौरे के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हम यहां मराठवाड़ा और संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं को हल करने के लिए आए हैं।”(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button