Crime

प्रयागराज में बढ़ी सुरक्षा चौकसी,गुलाम के शव को लेने से परिजनों का इनकार

प्रयागराज : बहुचर्चित उमेश पाल की हत्या में शामिल असद और गुलाम मोहम्मद का झांसी में यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद शव के यहां पहुंचने पर किसी भी प्रकार के उपद्रव को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद और गुलाम मोहम्मद का गुरूवार को झांसी में यूपीएसटीएफ के साथ हुई मुठभेड में ढेर हो गये। उनके शव को यहां पहुंचने पर किसी प्रकार के उपद्रव के अंदेशा को देखते हुए आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा चौकसी कड़ी कर दी गयी है।

जुमे की नमाज अता करने के बाद अंदेशा है कि कुछ उपद्रवी उपद्रव कर सकते हैं। पुलिस पुराने शहर और मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया है। झांसी से असद के शव को यहां लाकर पुश्तैनी करारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस दौरान उप्रदवी उपद्रव कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि कई संवेदनशील क्षेत्रों में भी बड़ी मात्रा में पुलिस को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार के उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल है और शहर का माहौल किसी भी रूप में खराब नहीं होने दिया जाएगा।

गुलाम के शव को लेने से परिजनों का इनकार

प्रयागराज : झांसी में गुलाम मोहम्मद के यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार किया।गुलाम मोहम्मद के यूपीएसटीएफ के साथ मारे जाने पर उसकी मां खुशनुदा ने कहा “ जिस बेटे ने परिवार को कलंकित किया उससे से हमें कोई लेना देना नहीं है। मैं भी एक मां हूं। उमेश की भी मां है। गुलाम को उसके किए की सजा मिल गयी। उसने बुढ़ापे में हमारा सिर झुका दिया। कभी मैं घर के बाहर अनजान लोगों के सामने नहीं गई। ये दिन भी उसने दिखा दिया। उसने गलत किया है, जिसकी सजा उसे मिली है।”(वार्ता)

अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम मुठभेड़ में ढेर

अतीक और अशरफ पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

Related Articles

Back to top button