
Business
अडानी समूह की 2016 से जांच के आरोपों को सेबी ने नकारा
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के समक्ष सोमवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस बात से इनकार किया कि वह 2016 से अडानी समूह की कंपनियों की जांच कर रहा है।शीर्ष अदालत के समक्ष दायर अपने एक हलफनामे में सेबी ने आरोप को ‘तथ्यात्मक रूप से निराधार’ करार दिया और कहा कि ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसिप्ट से संबंधित उसकी पिछली जांच 51 भारतीय सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ की गई थी। सेबी ने यह भी कहा कि अडानी ग्रुप की कोई भी लिस्टेड कंपनी उक्त 51 कंपनियों का हिस्सा नहीं थी।(वार्ता)