
Crime
रोडवेज बस और स्कॉर्पियो में टक्कर, स्कॉर्पियो सवार 3 की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र में हाटा बाजार के पास सोमवार तड़के राजकीय परिवहन निगम की बस तथा एक वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन डिपो की जनरथ बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। उसी समय गोरखपुर से बड़हलगंज की तरफ जा रही स्काॅर्पियो से बस की आमने सामने की भिड़न्त हो गई। इसमें स्कार्पियो में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।