![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/11/20201102_074543-e1604303910666.jpg?fit=627%2C302&ssl=1)
बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच से सोमवार सुबह दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. बहराइच में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है । अभी तक इस घटना में दस लोगों के घायल होने की खबर है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है । ताजा जानकारी के मुताबिक, ये हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुआ है. सफर कर रहे लोग अंबेडकर नगर के किछौछा दरगाह से लखीमपुर खीरी जा रहे थे ।