Crime
विधायक के वाहन में मारी टक्कर, रपट दर्ज
वाराणसी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ एयरपोर्ट जा रहे अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम की गाड़ी को तरना ओवरब्रिज के समीप रॉग साइड से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में विधायक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। त्रिभुवन राम ने अज्ञात के खिलाफ शिवपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।
विधायक त्रिभुवन राम की माने तो शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे, सुबह लगभग 11 बजे तरना ओवरब्रिज के पास रॉग साइड से आ रही बिना नंबर की भाजपा मण्डल अध्यक्ष लिखी टाटा सफारी गाड़ी ने उनकी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी का बम्फर, बोनट और गेट क्षतिग्रस्त हो गया। विधायक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।