National

तीन-चार साल में रोजगार के रिकॉर्ड अवसर बने हैं, आरबीआई की रिपोर्ट से झूठ फैलाने वालों का मुंह बंद :मोदी

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले तीन-साल साल में रोजगार के करीब आठ करोड़ नये अवसर सृजित हुए हैं, जिससे रोजगार के मामले पर झूठी तथ्यहीन बातें फैलाने वालों का मुंह बंद हो गया।श्री मोदी ने कहा कि कोरोना के बावजूद भारत में रिकॉर्ड संख्या में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा, “हाल में रोजगार के बारे में आरबीआई ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन-चार सालों में देश में करीब आठ करोड़ नये रोजगार पैदा हुए हैं। इन आंकड़ों ने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया है, जो झूठी बातें फैला रहे थे।

”प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर बुनियादी परियोजनाओं और विकास के कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया और कहा कि देश के लोग उनकी साजिशों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “ये लोग निवेश, बुनियादीढांचा और देश के विकास के कामों का विरोध करते हैं और अब उनकी कलई खुल गयी है। देश के नागरिक उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं।” श्री मोदी ने इस कार्यक्रम में मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की सड़क मार्ग और रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का भी उद्घाटन किया। छिहत्तर हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत हर साल 10 लाख शिक्षित युवाओं को भत्त के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा।कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रामदास अट्ठावले, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल 10 लाख नौजवानों को कार्य कौशल का प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया है।”प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा लक्ष्य मुंबई को दुनिया की फिनटेक (फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी) कैपिटल (राजधानी) बनाना है और मुंबई को और विकसित कर यहां के लोगों के जीवन स्तर को सुधारना और उनके लिए रोजगार के अवसरों का विस्तार करना है।”उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मुंबई और महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसीलिए उनकी सरकार ने मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधाओं के विस्तार का बीड़ा उठाया है। तटीय मार्ग और अटल सेतु का काम पूरा हो चुका है। हर रोज अटल सेतु का 20 हजार वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे रोजना 20 से 25 लाख रुपये के ईंधन की बचत हो रही है।

उन्होंने कहा कि अटल सेतु बन रहा था, तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे।उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मुंबई में मेट्रो रेल केवल आठ किलोमीटर लंबा नेटवर्क था, जो अब 80 किमी तक पहुंच गया है और 200 किमी की लाइनों पर काम चल रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा,“ हमारा लक्ष्य में मुंबई में जीवन की गुणवत्ता को अच्छे से अच्छा बनाना है। महाराष्ट्र सरकार भी इसी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। सम्पर्क सुविधाएं अच्छे होने से महिलाओं को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान मिलता है। राजग सरकार के काम देश के गरीब, किसान, नारी शक्ति और युवा शक्ति को सशक्त बना रहे हैं।”उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े हर निवेशक ने उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल का उत्साह से स्वागत किया है, क्योंकि लोग जानते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है।

एक दिवसीय दौरे पर यहां आए श्री मोदी ने कहा कि देश-विदेश के निवेशकों में पिछले एक महीने में उत्साह स्पष्ट तौर पर दिखा है और उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना रफ्तार से काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश जनता लगातार तेज विकास और 2047 देश के विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि राजग के विकास एजेंडा में वंचितों को वरियता देना है।प्रधानमंत्री ने कहा, “राजग सरकार का एजेंडा वंचित को वरियता देना है।” इसी संदर्भ में उन्होंने गरीबों के लिए चार करोड़ घर और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मुद्रा ऋण योजना जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार गरीबों के लिए तीन करोड़ और घर बनवाने जा रही है।

श्री मोदी ने मुंबई में आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, उनमें गोरेगांव-मुलुंद सड़क मार्ग परियोजना का भूमि पूजन, ठाणे-बोरीबली दोहरी सुरंग -सड़क परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है।लोकसभा चुनाव के बाद श्री मोदी की यह पहली महाराष्ट्र की यात्रा और पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। राज्य में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। (वार्ता)

लोग जानते है कि राजग सरकार ही स्थिरता, स्थायित्व दे सकती है: मोदी

समाचार पत्र डिजीटल प्लेटफॉर्म की सहायता से वैश्विक उपस्थिति बढ़ायें:मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button