National

रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति को ‘अग्निपथ’ के बारे में जानकारी देंगे राजनाथ

वायु सेना ने साढ़े 7 लाख आवेदन मिलने के बाद पंजीकरण बंद किया.नौसेना के पहले बैच में 20 फीसदी सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगी.

नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 जुलाई को रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति को ‘अग्निपथ’ के बारे में जानकारी देंगे। 14 जून को घोषित इस योजना के माध्यम से ही अब तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी। भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए अब तक साढ़े 7 लाख आवेदन मिले हैं, जिसके बाद अब पंजीकरण बंद कर दिया गया है।रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक 11 जुलाई को नई दिल्ली में होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समिति के सदस्यों को हाल ही में शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे। अब से इस योजना के माध्यम से ही सभी तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी। इस बैठक में रक्षा सचिव, सभी तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित रहने की संभावना है।

सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में काफी विरोध हुआ था। भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए अब तक साढ़े 7 लाख आवेदन मिले हैं, जिसके बाद अब पंजीकरण बंद कर दिया गया है। योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई और वायु सेना की आवेदन प्रक्रिया 05 जुलाई को पूरी हो चुकी है । वायुसेना ने ट्वीट किया, ”अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आईएएफ द्वारा आयोजित ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है।” इसमें कहा गया है, ”पहले 6,31,528 आवेदनों की तुलना में इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा हैं।”

भारतीय सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी, जिसमें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा। उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा। फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे। अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलियां होंगी। पहले लॉट में 25 हजार अग्निवीर दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे। अग्निवीरों का दूसरा जत्था अगले साल फरवरी में आएगा। उन्होंने कहा कि करीब 40,000 कर्मियों के चयन के लिए देश के हर राज्य में हर आखिरी गांव तक कुल 83 भारतीय रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे देश में होंगी।

इसी तरह भारतीय नौसेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत महिलाओं की भर्ती को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत अग्निवीरों के पहले बैच में 20 फीसदी सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगी। इन महिला अग्निवीरों को नेवी में अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा। इस स्कीम के तहत नौसेना में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। नौसेना के लिए कुछ दिनों के ही अंदर करीब 10 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भारतीय नौसेना ने पहली बार महिलाओं को सेलर के रूप में भर्ती करने की अनुमति दी है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर युद्धपोतों पर भी तैनात किया जाएगा।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: