
नई दिल्ली । राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज हिमाचल प्रदेश के 28 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलीमठ ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उन्हें पद की शपथ दिलाई। वे बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे, जिनका तबादला कर हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है।