National

किसानों का रेल रोको आंदोलन 18 को, रेलवे ने तैनात की 20 अतिरिक्त आरपीएफ कंपनियां

नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता टिकैत ने बुधवार को घोषणा की कि `रेल रोको आंदोलन` देश भर में 18 फरवरी (गुरुवार) को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने `रेल रोको आंदोलन` बुलाया है। राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र ने अन्य प्रतिबंधों को हटा दिया है, लेकिन पिछले आठ महीनों से कई ट्रेनों को अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र के फैसले के कारण लोगों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
बीकेयू के प्रवक्ता ने कहा कि उनके गांवों के लोग कल के `रेल रोको आंदोलन` में भाग लेंगे, जिसकी घोषणा संयुक्ता किसान मोर्चा ने की है। एसकेएम आंदोलनकारी किसान यूनियनों की एक संस्था है। SKM की घोषणा के मद्देनजर, रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश भर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं।

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा, “हम जिला प्रशासन के साथ संपर्क करेंगे और हर जगह पर एक नियंत्रण कक्ष होगा। हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे अन्‍य राज्यों पर हम ध्यान केंद्रित करेंगे। हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है।`अरुण कुमार ने कहा, `हम उन्हें यात्रियों के लिए असुविधा का कारण नहीं बनने दे सकते हैं। हमारे पास चार घंटे है और हम चाहते हैं कि यह (रेल रोको) शांति से चले।` किसान किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम, और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम पर किसानों (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौते के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button