Breaking News
पौष पूर्णिमा पर रेलवे की व्यवस्था
वाराणसी, जनवरी । प्रयागराज में पौष पूर्णिमा 10 जनवरी,2020 के अवसर पर लगने वाले मेले में होने वाली भारी को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा मेला अवधि में कुछ विशेष गाडि़यां चलाई जायेंगी ।
विशेष गाडि़याँ – मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य प्रत्येक स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करते हुए विभिन्न तिथियों में 14 मेला स्पेशल विशेष सवारी गाडि़यां चलाई जायेंगी । इन मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन तीर्थ यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार किया जायेगा ।
- गाड़ी सं० 55155 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 8,9 एवं 10 जनवरी,2020 को मंडुवाडीह स्टेशन से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहुँचेगी ।
- गाड़ी सं० 55153 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 9 एवं 10 जनवरी,2020 को मंडुवाडीह से 14:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19:30 बजे इलाहाबाद सिटी पहुँचेगी ।
- गाड़ी सं० 55151 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 9 एवं 10 जनवरी,2020 को मंडुवाडीह स्टेशन से 09:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहुँचेगी ।
- गाड़ी सं० 55152 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 9,10 एवं 11जनवरी,2020 को इलाहाबाद सिटी स्टेशन से 08:40 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे मंडुवाडीह पहुँचेगी ।
- गाड़ी सं० 55154 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 9 एवं10जनवरी,2020 को इलाहाबाद सिटी स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर 19:30 बजे मंडुवाडीह पहुँचेगी ।
- गाड़ी सं० 55156 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 9 एवं 10 जनवरी,2020 को इलाहाबाद सिटी स्टेशन से 22:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02:30 बजे मंडुवाडीह पहुँचेगी ।