National
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया निरीक्षण, मजदूरों से की बातचीत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। साथ ही वहां मौजूद कामगारों से बातचीत भी की। नए संसद भवन के निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी ने एक घंटे से अधिक समय व्यतीत किया। पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों का अवलोकन किया।
बता दें कि केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत देश की राजधानी नई दिल्ली में नए संसद भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह पहला मौका है जब संसद के नए भवन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं।