सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रेम शंकर पाण्डेय अध्यक्ष चुने गए

अधिवक्ताओं के सर्वाधिक महत्वपूर्ण सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतगणना के बाद प्रेम शंकर पाण्डेय अध्यक्ष व शैलेंद्र सिंह बबलू महामंत्री चुने गए हैं रविवार को देर शाम संपन्न हुई मतगणना के बाद घोषित किए गए परिणाम मे प्रेम शंकर पाण्डेय ने1371मत पाकर विजय हासिल की वहीं महामंत्री पद पर शैलेंद्र सिंह बबलू 1517मत प्राप्त कर विजयी हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृपा शंकर सिंह1499 उपाध्यक्ष 10वर्ष से अधिक के दो पद पर राकेश पाण्डेय1130तथा सुनील मिश्र 1081मत पाकर विजयी घोषित किए गए जबकि उपाध्यक्ष10वर्ष से कम के दो पद पर विपिन पाठक1352 व साधना सिंह 991 मत पाकर निर्वाचित हुए वहीं संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर शिवम पाण्डेय1321,संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर अरविंद कुमार संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर अभिनव त्रिपाठी1035 तथा आय व्यय निरीक्षक पद पर संजय कुमार ने2427मत पाकर विजय हासिल की।प्रबंध समिति15वर्ष से अधिक के छ पदों पर अशोक पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, मनीष मिश्र, सेनापति ओझा,संजय मिश्र तथा प्रबंध समिति15वर्ष से कम के छ पद पर धरणीधर दूबे, आशीष शर्मा, प्रवीण मिश्र, संदीप सिंह चंदेल, अभिषेक चौबे मोनू, अजय सिंह ने विजय हासिल की।बता दें कि सेन्ट्रल बार के लिए मतदान 20 दिसंबर को हुआ था निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और नारेबाजी करने लगे। चुनाव संपन्न कराने में वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अशोक राय,महफूज आलम,अजय श्रीवास्तव, संतोष सिंह, रंजन मिश्र आदि प्रमुख रहे।