Crime

गर्भवती प्रेमिका ने प्रेमी के घर में खाया जहर, हालत गंभीर

कौशांबी । सैनी थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर में जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। युवती को बेहद नाजुक हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ से उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक युवती के बीच पिछले 2 साल से प्रेम सम्बन्ध थे, जिसमें युवती गर्भवती हो गई थी। उसके पेट में 3 माह का गर्भ बताया जा रहा है। पीड़ित युवती की मां ने युवक व उसके घर वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने मामले में युवती के बयान के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है।

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का प्रेम सम्बन्ध सैनी के एक गांव निवासी युवक से पिछले 2 सालों से चल रहा है। वह चोरी छिपे मिलते थे। गुरुवार की दोपहर प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से मिलकर घर पहुंचे, जिसकी जानकारी युवती के घर वालों को हो गई। युवती की मां ने बेटी को फटकार लगाईं, जिससे नाराज होकर युवती सीधे प्रेमी के घर जा पहुंची। युवती को घर में देख युवक के घर में हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि युवक के घर वाले युवती को अपने साथ रखने को तैयार नहीं हुए। इस बात से आहात युवती ने अपने साथ लाया जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती की हालत नाज़ुक होने पर युवक के घरवालों ने युवती की मां को सूचना दी।

पीड़ित युवती की मां ने बताया कि उसने अपने घर से पुलिस को सूचना देकर उनके साथ युवक के घर पहुंची। जहां उसकी बेटी जिंदगी और मौत के बीच हिचकिया ले रही थी। पुलिस की मदद से वह बेटी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां हालत नाज़ुक होने पर उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल के रेफर कर दिया गया।एसएचओ सैनी भुवनेश चौबे ने बताया कि प्रकरण के बारे में युवती पक्ष की तरफ से मौखिक जानकारी मिली है। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित पक्ष को कस्टडी में लिया गया है। शेष कार्यवाही पीड़ित पक्ष के तहरीर मिलने के क्रम में की जाएगी।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button