Entertainment

प्रमोद प्रेमी यादव और  राकेश पांडेय की वीर अर्जुन फुल मूवी का 5 मिलियन व्यूज पार

मुम्बई । भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार राकेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन को यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। यानि पांच मिलियन का भरपूर प्यार मिला है। यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने पर सफलता का परचम लहरा चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही है इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। बिहार के सिनेमाघरों में यह फिल्म 51 दिन पूरे करने का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। इस फिल्म में सबसे खास बात यह है कि प्रमोद प्रेमी यादव और राकेश पांडेय दोनों सितारे एक साथ पहली बार रुपहले परदे पर धमाल मचाकर अब यूट्यूब पर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।

उन दोनों फिल्म स्टार की युगलबंदी वीर अर्जुन के रूप में दर्शकों में छा गई है। इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव की नायिका प्रियंका राय हैं और राकेश पांडेय की नायिका नमिता पांडेय हैं। यह फिल्म एक्शन, इमोशन, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा से भरपूर है, जिसे हर वर्ग के दर्शकों का खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई है। नन्द किशोर महतो के कुशल निर्देशन में ॐ मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन निर्मित की गई है।

फिल्म के निर्माता मुकेश पांडेय हैं। निर्देशक नन्द किशोर महतो हैं। लेखक शाजिद शमशेर हैं। फिल्म का मधुर संगीत बनाया है संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। छायांकन डीके शर्मा, मारधाड़ दिलीप यादव, कला राम बाबू ठाकुर का है। प्रोडक्शन विजय मौर्या व अरविन्द मौर्या का है। मुख्य भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, राकेश पांडेय, प्रियंका राय, नमिता पांडेय, एहसान खान, रजनीश पाठक, नीरज अहिरा, विद्या सिंह, संजीव मिश्रा, जय प्रकाश सिंह, उमर खान, जमील खान, प्रदीप आदि हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button