UP Live

बलिया में पुलिस ने शव को टायर और पेट्रोल डाल जलाया, वीडियो वायरल होने पर पांच सिपाही निलंबित

बलिया : जनपद बलिया के फेफना में पुलिस ने एक शव को टायर और पेट्रोल डाल कर जला दिया। जिसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की अमानवीय कृत्य की चारों तरफ जमकर आलोचना हुई। जिसके बाद पुलिस ने पांच सिपाही को मामले में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। इससे पहले गंगा किनारे लगातार बड़ी संख्या में शवों के मिलने के कारण पुलिस आनन फानन में अधिकांश शवो को दफना दिया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए सीएम ने गंगा किनारे बह कर आ रहे शवो को दफनाने से मना किया था। जिसके बाद प्रशासन ने आदेश का पालन करने के चक्कर में लाशों को जल्दबाजी में टायर और पेट्रोल डालकर जलवाने लगे है। पुलिस की ऐसी संवेदनहीनता से बलिया में पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई। जिसके बाद बलिया एसपी विपिन टाडा ने उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मृत शव के प्रति संवेदनहीनता बरतने वाले पांच आरक्षीयों को निलम्बित कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button