NationalVaranasi

प्रधानमंत्री 7 जुलाई को देंगे 1800 करोड़ रुपये की विकास पहलों की सौगात

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम और अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2 बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने की क्षमता है।

प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2:45 बजे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष का दौरा करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे जहां वे 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button