State

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र की विकास परियोजनाओं को समर्थन देने का दिया आश्वासन – शिंदे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार को केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है। केंद्र ने महाराष्ट्र की सभी विकास परियोजनाओं का समर्थन करने का आश्वासन दिया है।शिंदे ने यहां महाराष्ट्र भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हए कहा कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में हमने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और हमें राज्य के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हमें समर्थन दे रहे हैं।

शिंदे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी। शिंदे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान राज्य के विकास कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वस्त किया कि वे राज्य में सभी विकास परियोजनाओं का समर्थन करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना के 12 सांसदों ने आज लोकसभआ अध्यक्ष से मुलाकात की है। इस दौरान सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी सौंपा।उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के 12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सदन में पार्टी का नेता बदलने की मांग की। सांसदों ने बिरला को एक पत्र सौंपकर मांग की कि सदन में शिवसेना का नेता राहुल रमेश शेवाले और भावना गावली को चीफ व्हिप नियुक्त किया जाए।

संसद भवन स्थित लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में मुलाकात कर शिवसेना (शिंदे गुट) के इन सांसदों ने खुद को वास्तविक शिवसेना बताया। बिरला से मुलाकात करने वालों में श्रीरंग अप्पा बर्ने, भावना गावली, राजेन्द्र धेड्या गावित, हेमंत तुकाराम गोडसे, प्रतापराव जाधव, सदाशिव किशन लोखंडे, संजय सदाशिवराव मांडलिक, धैर्यशील एस माने, हेमंत श्रीराम पाटिल, राहुल रमेश शेवले, डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे और कृपाल बालाजी तुमाने शामिल रहे।गत सोमवार देर रात महाराष्ट्र सदन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हुई बैठक में भी ये 12 सांसद शामिल रहे। (हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button