National

प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान निधि की 11वीं किस्त जारी की

शिमला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की।श्री मोदी ने अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान यह राशि जारी की। इसके तहत दस करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपए की राशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की गयी।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत साल में तीन बार किसान को दो-दो हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे होने पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से केंद्र की 16 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं।शिमला का रिज मैदान लोगों से खचाखच भरा है, जहां मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। यहां पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोड-शो किया। उस दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।

शिमला पहुंचने पहले से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था, “बीते 8 वर्षों से हमारी सरकार गरीब कल्याण के सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि में जुटी है। इसी कड़ी में आज थोड़ी देर बाद शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने के साथ लाभार्थियों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इस मौके पर पीएम-किसान की 11वीं किस्त भी जारी करूंगा।”

Related Articles

Back to top button