HealthNational

चीन एवं कोविड प्रभावित देशों से आने वाले लोगों काे देना होगा आरटीपीसीआर रिपोर्ट

नयी दिल्ली : सरकार ने स्पष्ट किया कि चीन तथा कोविड प्रभावित अन्य देशों के रास्ते से भारत पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए कोविड जांच – आरटीपीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट अनिवार्य होगी।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव लव कुमार ने सोमवार को संबंधित मंत्रालयों और संस्थानों को भेजे एक पत्र में कहा है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन देशों से भारत आने वाले सभी लोगों काे अपनी यात्रा शुरु करने से पूर्व कोविड जांच करानी होगी और उसकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। यह रिपोर्ट यात्रा शुरु होने से 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए।

यूपी में दिसंबर में मिले कोरोना के 103 मरीज

उत्तर प्रदेश में दिसंबर में नौ लाख छह हजार कोरोना टेस्ट किये गये है जिसमें 103 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 49 मरीज सक्रिय हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड प्रबंधन के लिये गठित उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभिन्न देशों में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश की स्थिति सामान्य है। दिसंबर माह में नौ लाख छह हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 103 केस की पुष्टि हुई। इस अवधि में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी दर्ज की गई। प्रदेश में कुल 49 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 42 हजार से अधिक टेस्ट किए गए।

उन्होने कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। विगत दिनों मॉक ड्रिल में जो भी कमियां मिली हैं, उनमें तत्काल सुधार किया जाए। कोविड काल में सरकार ने हर जिले में आईसीयू स्थापित किये हैं, उन्हें क्रियाशील रखा जाए। हर आईसीयू में एनेस्थेटिक व अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और टेक्नीशियन की उपलब्धता हो। आक्सीजन प्लांट पर तीन टेक्नीशियन तैनात होने चाहिए।श्री योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अथवा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए। कहीं भी किसी प्रकार की कमी न हो। अस्पतालों द्वारा अपने स्तर पर भी मॉक ड्रिल किया जाए। वर्तमान में प्रदेश में 11 लाख से अधिक डोज उपलब्ध है।

प्रीकॉशन डोज लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इसमें तेजी की आवश्यकता है।उन्होने कहा कि संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें। कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए। जो भी नए केस मिले, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।

देश में 24 घंटे में 207 लोगों ने दी कोरोना को मात

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 173 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 207 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.10 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 173 नये मामले सामने आये है तथा 207 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,44,236 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।इस दौरान कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के 2670 सक्रिय मामले हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है।

केरल में 07 सक्रिय मामले घटने ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,444 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,518 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,555 पर बरकरार है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 16 सक्रिय मामले घटने से कुल संख्या 326 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,31,440 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर स्थिर है।महाराष्ट्र में तीन सक्रिय मामले घटकर 161 रह गये हैं। इस दौरान 19 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,101 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,417 है।तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के चार सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,56,309 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर बरकरार है।

बिहार में 10 सक्रिय मामला घटने से इसकी कुल संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 8,39,075 है और मृतकों का आंकड़ा 12302 है।केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 20 सक्रिय मामले है और इसी अवधि में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या पहले से बढ़कर 4,74,615 तक पहुंच गयी है। मृतकों की संख्या 4785 पर स्थिर है।राजस्थान में कोरोना के 11 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद इनकी कुल संख्या 79 हो गयी है। वहीं 13,05,760 लोगों ने अब तक इस महामारी को मात दी है, जबकि 9653 लोगों ने अब तक जान गंवाई है।इसके अलावा दिल्ली, गोवा, हरियाणा, मणिपुर, पुड्डुचेरी और उतराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button