Entertainment

पवन सिंह का गाना ‘बेबी को बियर पसंद है’ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘बेबी को बियर पसंद है’ रिलीज हो गया है।पवन सिंह का गाना ‘बेबी को बियर पसंद है’ उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने ने एक दिन में एक मिलियन व्‍यूज हासिल कर लिया है। यह गाना टॉप 20 में ट्रेंड कर रहा है। पवन का यह गाना पूरी तरीके से नये साल के जश्न को लेकर बनाया गया है।पवन सिंह ने कहा ,“हमारे ऑडियंस मेरे भगवान है। उनकी खुशियों से हमें खुशी मिलती है।

इसलिए हमने नए साल के आगमन को लेकर यह धमाकेदार गाना रिलीज किया है। सबों से आग्रह करते हैं कि आप हमारे इस गाने को सुनें और अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस साल आपसे बहुत प्‍यार और दुलार मिला है, जो मेरे लिए एनर्जी बूस्‍टर का काम कर रही है। आने वाला साल और भी धमाकेदार होगा। ”गौरतलब है कि ‘बेबी को बियर पसंद है’ को पवन सिंह ने गाया है। इसका म्‍यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि इसे आजाद सिंह ने लिखा है। पवन सिंह के साथ इस गाने में निशांत उज्‍जवल, विष्‍णु लड्डू, सरोज, मोनू आदि लोग हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button