पत्रकार शशिकांत सिंह को पितृ शोक

श्रीरामलोचन सिंह मुम्बई के भांडुप स्थित सिएट टायर कंपनी में लंबे समय तक मजदूर यूनियन के लीडर थे। वे समाजसेवी भी थे। वे मूलतः चंदौली के धानापुर के अमरा ग्रांम के रहने वाले थे।
वे अपने पीछे पत्नी गुलबास देवी, बेटी शशिकला सिंह,नंदा सिंह, बेटे शशिकांत सिंह, शिवाकांत सिंह, भतीजे कन्हैया सिंह, दरोगा सिंह, पदपंकज सिंह, सुधीर सिंह, और नाती शशांक सिंह, चंचल सिंह, संतोष सिंह, सुशील सिंह, बहू इंदु सिंह, रेखा सिंह, नातिन सुमन सिंह, निष्ठा सिंह, सिमरन सिंह दामाद एसपी सिंह और चंद्रजीत सिंह आदि सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।