Breaking News

आजादी का दुरूपयोग न करें -पी चन्द्रशेखर

वाराणसी, जनवरी । देश को जो स्वतंत्रता मिली है उसका दुरुपयोग न करे,उसे बरकरार रखने की जरूरत है साथ ही नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। यह विचार 39 जीटीसी के कर्नल पी चंद्रशेखर ने सेंट्रल बार असोसिएशन सभागार में अधिवक्ता उत्थान समिति द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर आयोजित संगिष्ठी, स्वतंत्रता सेनानी प्रदर्शनी और रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया उन्होंने कहा जो मुझे बुलाकर सम्मान किया गया वह देश की सेना का सम्मान है यह गौरवशाली छड़ है। कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा ने भी विचार व्यक्त किया, अध्यछता सेंट्रल बार अध्यछ प्रेमशंकर पांडेय संचालन महामंत्री शैलेन्द्र सिंह बबलू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, राज्यमंत्री और डॉक्टर संजीव सिंह को अंगवस्त्रम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजन विनोद पांडेय, धीरेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश मिश्र, सजीवन यादव, विवेक सिंह ने किया था। कार्यक्रम में बनारस बार अध्यछ मोहन यादव, कृपाशंकर सिंह, राजेश मिश्र, अशोक सिंह प्रिन्स, अशोक सिंह दाढ़ी, हौसिला पटेल, बृजेश मिश्र, सुनील मिश्र, महेंद्र अग्रवाल, मानबहादुर सिंह, संजय दाढ़ी, विजयशंकर सिंह, कुलदीप पांडेय, कंचन सिंह, प्रतिमा पांडेय, आमोद प्रकाश त्रिपाठी, शुशील श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button