वाराणसी , जनवरी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ‘विश्वविद्यालय प्लेसमेंट कोआर्डिनेशन सेल’ के तत्वाधान में दिनांक: 16 जनवरी को विज्ञान संस्थान के जियोफिजिक्स के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन छात्र कल्याण केन्द्र में किया गया । विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर डा. उमेंश सिंह ने बताया कि ओ. एन.जी.सी. की सात सदस्यीय टीम ने ‘जीरो स्लाट’ के अन्तर्गत छात्रों का साक्षात्कार लिया । ओ. एन.जी.सी. ने छात्रों के सेमेस्टर परीक्षा के अंको के आधार पर 37 छात्रों का चयन साक्षात्कार के लिया किया था । रात्रि 1.00 बजे तक चले मैराथन साक्षात्कार में आठ छात्रों का चयन जियोफिजिसिस्ट के पद पर किया गया है । सफल आठ छात्रों में अनारक्षित वर्ग के 6 छात्र, क्रमश: देबांगना सरकार , मंगल दास मौर्य, भारती यादव, कृति यादव, सौम्या, आशीष कुमार ; आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के 1 छात्र राहुल कुमार सिंह एवं अनुसूचित जाति वर्ग में 1 छात्र रोहित कुमार सम्मिलित हैं। इन समस्त छात्रों को ओ. एन.जी.सी. ने रू 20.5 लाख का वार्षिक सैलरी पैकेज दिया है। साक्षात्कार के पूर्व प्री-प्लेसमेंट टॉक में ओ. एन.जी.सी. के मुख्य प्रबंधक (एच आर) श्री अजय सिंह चौहान व मुख्य औद्योगिक अभियंता श्री सचिन वोबडे़ ने ओ. एन.जी.सी. कम्पनी के विषय में विस्तार से बताया और छात्रों को ओ. एन.जी.सी. के कार्य प्रणाली से सम्बन्धित प्रश्नों का उत्तर दिया ।
उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान डा उमेश सिंह, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर के साथ प्रो आर भाटला, प्लेसमेंट समन्वयक- विज्ञान संस्थान, प्रो मनोज श्रीवास्तव, डा. अशोक पाण्डेय, डा. संदीप अरोड़ा, श्री नित्यानंद तिवारी, छात्र रोजगार परामर्शदाता, श्री आलोक मिश्रा, श्री कुंदन नेगी, श्री शिव रतन मिश्रा, श्री अमित यादव, श्री अमित सोनकर आदि उपस्थित रहे। समस्त चयनित छात्रों को प्लेसमेंट टीम ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाऍ दी ।