
Crime
कोल्ड ड्रिंक पीने से एक बच्ची की मौत,तीन की हालत गम्भीर
महराजगंज। जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा में कोल्ड ड्रिंक पीने से एक बच्ची की मौत हो गयी,जबकि तीन लोगों की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रामपुर बल्डीहा में एक परिवार के चार लोगों ने कोल्ड ड्रिंक पीने से सभी का तबियत बिगड़ गयी। अन्य परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य घुघली ले गये। जहां उनमें से एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। जबकि अन्य का उपचार चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक तीन की हालत गम्भीर बनी हुई थी।