Society

मातृ दिवस पर जननी की सुरक्षा के लिए विशेष पूजा,मां गंगा से मांगा मां संग बेटियों के लिए आशीष

  • एक साथ हजारों लोगों ने ली शपथ, न करेंगे न होने देंगे भ्रूण हत्या
  • दशाश्वमेध घाट पर हुआ मां गंगा का षोड़षोपचार विधि से पूजन, आरती और दीपदान

वाराणसी : मां दुनिया में सबसे प्यारी होती है, इन माताओं की रक्षा के लिए बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में मदर्स डे पर विशेष पूजा हूई। 2001 से पेट में पल रही बेटियों के जन्म सुरक्षा और अधिकार के लिए मुखर “आगमन सामाजिक संस्था” ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति के सहयोग से जननी और उनके पेट में पल रही नन्ही परियों के सलामती के लिए मां गंगा से प्रार्थना की ।

एक साथ देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं और काशी वासियों ने गंगा आरती से पहले हाथ मे दीप लेकर कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का शपथ लिया। इसके साथ ही लोगों ने दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने का वचन दिया। शपथ से पहले आगमन संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों ने संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा के अगुवाई में षोडशोपचार विधि से मां गंगा का पूजन किया। पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पंडित दिनेश शंकर दुबे के नेतृत्व में ये विशेष पूजा संपन की गई।

पूजन के पूर्व शपथ और फिर मां गंगा के आरती के जरिए लोगों ने मां गंगा से देश और दुनियाभर के बेटियों और उनके मां के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। संस्था के सचिव डॉ संतोष ओझा ने बताया कि आज हमलोगो ने गर्भवती माताओं के पेट में पल रहे बेटियों के सलामती के लिए पूजन किया है।अक्सर देखा जाता है कि संकुचित मानसिकता के लोग बेटों के चाह में गर्भ में बेटियों की पहचान कर उनकी हत्या करा देते हैं। ऐसे लोगों मां गंगा और बाबा विश्वनाथ सदबुद्धि दें इसी लिए इस विशेष पूजन का आयोजन हुआ है।

इस विशेष अनुष्ठान में विशाल भारत संस्था के डॉ राजीव श्रीवास्तव,गंगा महासभा के पं गोविन्द शर्मा और गंगोत्री सेवा समिति के पं दिनेश शंकर दूबे ने सभी श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई। इसके अलावा आयोजन में मुख्य रूप से संस्था के सचिव डॉ संतोष ओझा, पं किशोरी रमण दुबे,दिनेश शंकर दुबे,डॉ गिरीश तिवारी, तापस दास,शुभम सेठ, रंजीत गुप्ता, अरविंद सास्तव,राहुल गुप्ता,विकास त्रिपाठी, संतोष पटेल , प्रमोद वर्मा,राम कुमार वर्मा, संजय गुप्ता, मनोज सेठ,शिव कुमार, जादूगर किरण जितेंद्र, साधना, सन्नी कुमार, टिंकू, रवि करण, आलोक पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button