बेल्थरारोड से अब मुंबई और पुणे का सफर हुआ आसान
सांसद की पहल पर पुणे और एलटीटी समेत सात ट्रेनों का यहां हुआ ठहराव
- सलेमपुर सांसद के पहल पर सात ट्रेन के ठहराव को मिली मंजूरी, खुशी
- बेल्थरारोड, सलेमपुर और भटनी में अब रुकेगी पुणे, दुर्ग और एलटीटी एक्सप्रेस
बलिया: लोकसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के पहल पर सात ट्रेनों को उनके लोकसभा क्षेत्र में ठहराव को हरी झंडी मिल गई। सांसद ने दिल्ली में हुए शिष्टाचार मुलाकात में रेलमंत्री अश्वनी वैश्णव से ट्रेनों के ठहराव के लिए निवेदन किया और मंत्री ने तत्काल सभी सात ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दे दी। इसका आदेश भी तत्काल रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार ने जारी कर दिया। जिसके बाद बेल्थरारोड से अब मुंबई और पुणे का सफर आसान हो जायेगा।
बेल्थरारोड, सलेमपुर और भटनी रेलवे स्टेशन पर अब इस रूट की पुणे, दुर्ग और एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी। इसकी पुष्टि करते हुए भाजपा नेता और नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 11081/82 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस और 11037/38 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब बेल्थरारोड में रुकेगी। जबकि 18201/02 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन और 11059/60 लोकमान्य तिलक छपरा गोदान एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब सलेमपुर हो गया है। ये दोनों ट्रेन का पहले से ही बेल्थरारोड में ठहराव है। जबकि 11123/24 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन का भाटपार रानी रेलवे स्टेशन, 19489/90 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस का भटनी और 15111/12 छपरा वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन का अब रेवती रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।