
Business
अब महंगें घर और अपार्टमेंट की बढ़ रही मांग: रिपोर्ट
नयी दिल्ली : देश में अब एक करोड़ रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक की कीमत के घर और अपार्टमेंट की मांग में तेजी आने लगी है।ऑनलाइन प्रोपर्टी सर्च प्लेटफॉर्म हाउसिंग डॉटकॉम ने अपनी नयी रिपोर्ट में यह दावा करते हुये आज कहा कि वर्ष 2022 में घर खरीद के बारे में मुंबई के ठाणे पश्चिम में सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
इसके बाद सर्च में बेंगलुरू के व्हाइटफ़ील्ड और दिल्ली-एनसीआर में नोएडा एक्सटेंशन का स्थान रहा। आवासीय संपत्तियों की खोज के मामले में, कोलकाता में न्यू टाउन और मुंबई में मीरा रोड ईस्ट क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर थे। अहमदाबाद में चांदखेड़ा छठें वें स्थान पर रहा। उसके बाद पुणे में वकाड, खारघर और अहमदाबाद में गोटा और वस्त्रल का स्थान रहा।(वार्ता)