रेल बाजार प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ उन्नाव से गैर जमानती वारंट जारी
कानपुर । हत्या के मामले में रेल बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ उन्नाव के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने गैर जमानती वारण्ट जारी किया था। वह न्यायालय में गवाही के लिए नहीं जा रहे थे। हालांकि शनिवार को न्यायालय में मामले की सुनवाई थी।
उन्नाव जनपद में वर्ष 2017 में हुई हत्या मामले के विवेचक संजय पाण्डेय वर्तमान में कानपुर कमिश्नरेट के रेल बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक है। मामले की सुनवाई उन्नाव के अपर जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायालय ने गवाही के लिए कई बार सूचना दी। लेकिन वह गवाही देने नहीं जा रहे थे। जिससे न्यायालय ने संजय पाण्डेय के खिलाफ गैर जमानती वारण्ट जारी कर दिया। वारण्ट जारी होने के बाद उस पर भी वह नहीं गए तो उनके खिलाफ कुर्की का भी आदेश जारी हुआ। हालांकि इस मामले में शनिवार को सुनवाई थी।
इस सम्बन्ध में रेल बाजार प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक हत्या मामले का मैं विवेचक था। जिसमें लैण्डऑडर की वजह से न्यायालय में नहीं पहुंच पा रहा था। न्यायालय तो अपना काम कर रहा है। हालांकि आज मामले की तारीख थी, जिसमें मैं उन्नाव जाकर न्यायालय में गवाही दे आया। यह तो न्याय प्रक्रिया का हिस्सा है। मैं तो सरकार की नौकरी में ही हूं। न्यायालय से कहीं बाहर थोड़ी हूं।(हि.स)