State

किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे: नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व के महागठबंधन सरकार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे के मंत्रियों के कार्यों एवं लिए गए निर्णयों की समीक्षा के आदेश पर आज कहा कि वह किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे।श्री कुमार ने शनिवार को यहां भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान महागठबंधन सरकार के कुछ मंत्रियों के विभागों के खिलाफ जांच का आदेश दिए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में कहा, “हमलोग कार्यों की समीक्षा करते हैं। कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच होगी। हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे।

”मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा महागठबंधन का दरवाजा खुले रखने से संबंधित प्रश्न पर कहा कि जब वह विधानसभा से निकल रहे थे तो श्री लालू प्रसाद यादव विधानसभा आ रहे थे उस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया। हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं। ऐसे जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। हम फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे।श्री कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गये प्रश्न पर कहा कि अभी हमारे साथ और आठ मंत्री काम कर रहे हैं। सभी काम हो रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार समय पर हो जायेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बार लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सीटों की संख्या 400 से अधिक होने पर कहा कि इस बार हमलोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पिछली बार से अधिक संख्या में लोकसभा की सीट जीतेंगे।मुख्यमंत्री ने ‘इंडिया‘ गठबंधन से आपके अलग होने के बाद कई अन्य दल भी ‘इंडिया‘ गठबंधन से बाहर हो रहे हैं। ‘इंडिया‘ गठबंधन का आगे क्या होगा इससे संबंधित प्रश्न पर कहा कि हम अलग हो गये हैं, बाकी दल क्या कर रहे हैं मुझे नहीं मालूम। हम विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश किये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हम अब उनसे अलग हो गये हैं। हमने इस गठबंधन का नाम कुछ दूसरा सुझाया था लेकिन उनलोगों ने अपनी तरफ से इसका नाम रखा। वे लोग क्या करते हैं, वही जानें।

श्री कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में अपनी यात्रा के दौरान उनके खिलाफ दिए जा रहे बयान से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें जो बोलना है वो बोलते रहें, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। वे मीडिया में बने रहने के लिये कुछ भी बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हमने बिहार में जाति आधारित गणना करवाई इसकी चर्चा नहीं करते हैं। हमारे कामों के बारे में कुछ नहीं बोलते। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button