पिछले 24 घंटे में नौ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामले
नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.14 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटे में 172 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,174 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।
इस बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,722 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।राहत की बात यह रही कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 52 सक्रिय मामले कम होने के साथ इनकी कुल संख्या 2,319 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में दक्षिण भारत के केरल में 23 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,346 रह गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,016 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,567 पर बरकरार है।
कर्नाटक में 19 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 204 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,31,805 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,308 पर स्थिर है।देश की आर्थिक नगरी महाराष्ट्र में कोरोना के दो सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 127 हो गयी है। इस दौरान 32 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,275 तक पहुंच गयी है और राज्य में इस महामारी से एक मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 1,48,418 हो गया है।
पंजाब में पिछले 24 घंटे में छह सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 39 हो गयी। इस महामारी से अब तक 7,64,933 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 19,289 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 21 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,80,746 तक पहुंच गयी है और इसी अवधि में कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत होने से,मृतकों की संख्या बढ़कर 26,522 हो गया है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में छह सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 59 रह गयी। इस महामारी से अब तक 35,56,407 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 38,049 मरीजों की जान जा चुकी है।इसके अलावा, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कोरोना के तीन मामले, गोवा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो मामले, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, लद्दाख, सिक्किम और तेलंगाना में कोरोना के एक-एक मामले बढ़े हैं।
राहत की बात यह है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।(वार्ता)