
न तो नीतीश और न ही लालू ने कहा, महागठबंधन से बाहर जा रहे हैं; भाजपा रख रही कड़ी नजर : गिरिराज
पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच आज कहा कि न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और न ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अभी तक कहा कि वे महागठबंधन से बाहर जा रहे हैं इसलिए उनकी पार्टी प्रदेश के बदलते राजनीतिक परिदृश्य पर कड़ी नजर रख रही है।श्री सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो श्री नीतीश कुमार और न ही श्री लालू प्रसाद यादव ने अब तक कहा है कि क्या वह महागठबंधन से बाहर जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा, “क्या श्री लालू यादव या श्री नीतीश कुमार ने कभी भी महागठबंधन से बाहर निकलने के अपने फैसले के बारे में कहा है, तो इस परिदृश्य में भाजपा की किसी भी तरह की भूमिका का सवाल ही कहां है।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कोई भी निर्णय लेने के बाद ही कोई कदम उठाएगी। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में मीडियाकर्मियों के किसी भी अन्य सवाल का जवाब नहीं दिया।खबरों के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने श्री कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ने का निर्णय लेने पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में फिर से स्वागत करने का मन बना लिया है। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कुछ भाजपा नेता शुरू में श्री नीतीश कुमार को फिर से राजग में स्वीकार करने के विरोध में थे लेकिन बाद में गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात के बाद उन्होंने अपना रुख बदल लिया।
भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी भी राजग में श्री नीतीश कुमार को फिर से एंट्री देने के खिलाफ थे। उन्होंने टिप्पणी की थी कि भाजपा का दरवाजा श्री कुमार के लिए बंद हो गया है। तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य में श्री मोदी ने भी अपना रुख बदलते हुए साफ कर दिया कि श्री नीतीश कुमार को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का कोई भी फैसला उन्हें स्वीकार होगा।ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अभी भी अपना रुख नहीं बदला है और वे महागठबंधन के भाग्य पर लालू और नीतीश के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। श्री सिंह ने गुरुवार को भी कहा था, “नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया है।” (वार्ता)