HealthNational

लापरवाही – देश में कोरौना से संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार,ओमिक्रान के मरीज भी बढ़े

718 संक्रमितों की पुष्टि के बाद बजट सत्र हुआ ऐलान

देश में कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ रखी है। नये मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 64 हजार 202 नये मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 073 तक पहंच गयी है।  इस बीच गुरुवार को 73 लाख 08 हजार 669 कोविड टीके लगाये गये हैं और शुक्रवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 55 करोड़ 39 लाख 81 हजार 819 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 65 लाख 82 हजार 129 हो गयी है।इसी अवधि में महामारी से 315 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,350 तक पहुंच गया है।पिछले 24 घंटों के दौरान 109345 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 हो चुके हैं। इसी अवधि में 17 लाख 87 हजार 457 कोविड परीक्षण किए गये हैं।गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.48 फीसदी और रिकवरी दर 95.20 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्राॅन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 5753 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।

संसद के बजट सत्र की घोषणा कर दी गई है, अब संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बजट सत्र के लिए दोनों सदनों (राज्य सभा और लोकसभा) के कामकाज पर पाली में विचार पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण संसद के कर्मचारियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। बीते 9 से 12 जनवरी के बीच संसद के 300 से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले जनवरी तक 400 से अधिक कर्मचारी औचक परीक्षणों के दौरान संक्रमित पाए गए थे। सूत्रों ने बताया कि अब तक लगभग 718 संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में शिफ्ट के अनुसार काम किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button