Crime
बुजुर्ग कारोबारी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली : उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में किराना व्यापारी की पीट पीट कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत ने बताया कि अरखा इलाके का निवासी संतलाल वर्मा उर्फ नान भइया मानसिक रोगी है। रविवार रात उसकी गुटखा खरीदने को लेकर बुजुर्ग व्यापारी रामफेर गौतम (72) से कहासुनी हो गयी थी। ग्रामीणाें के हस्तक्षेप करने के बाद संतलाल घर चला गया मगर देर रात उसने व्यापारी के घर में घुस कर उसकी लोहे की राड मार कर हत्या कर दी जब बुजुर्ग गहरी नींद में था।(वार्ता)