
करुणा-परोपकार से संसार के प्राणियों का हित करती हैं मां : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्र पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं.कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सावधानियां बरतने की अपील.
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी सावधानियों का पालन करने की अपील भी की है। उन्होंने कोरोना काल में बाराती गई सावधानियों के पालन को नवरात्रि तथा दुर्गा पूजा कार्यक्रमों मे विशेष रूप से करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माँ दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। माँ दुर्गा, शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इनके अनन्त रूप हैं, लेकिन प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर आदिशक्ति सम्पूर्ण पृथ्वीलोक पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। माँ भगवती, भक्तों और साधकों में अपनी ही शक्ति का संचार करती हैं और करुणा एवं परोपकार से संसार के प्राणियों का हित करती हैं।(हि.स.)