State

बिहार को विकसित बनाएंगे : मोदी

वंशवाद की राजनीति के कारण बिहार ने दशकों तक नुकसान झेला और दंश सहा है : मोदी

औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में विकसित बिहार बनाएंगे और इसके लिए वह कृतसंकल्पित और प्रतिबद्ध हैं।श्री मोदी ने शनिवार को यहां के रतनुआ में आयोजित कार्यक्रम में करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली अलग अलग विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि एक बार फिर बिहार ने डबल इंजन सरकार के जरिए विकास की रफ्तार पकड़ ली है और आज औरंगाबाद की धरती से बिहार के विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बहने वाली है और यह आपके विश्वास, उत्साह और संकल्प की ताकत से ही संभव हो रहा है। इसी विश्वास के लिए मैं आपको धन्यवाद देने के लिए यहां आया हूं ।प्रधानमंत्री ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ बिहार आगे बढ़ेगा। आज शुरू की जा रही विकास योजनाएं नए बिहार की नई दिशा की परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं विकसित हो रही हैं और इसी के तहत वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत स्टेशन योजना जैसी बड़ी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।

वंशवाद की राजनीति के कारण बिहार ने दशकों तक नुकसान झेला और दंश सहा है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वंशवादी राजनीति’ पर तीखा प्रहार करते हुए इसे सामाजिक न्याय के विपरीत बताया और कहा कि बिहार ने इसके कारण दशकों तक नुकसान झेला तथा दंश सहा है।श्री मोदी ने शनिवार को यहां बिहार के लिए 27300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं समेत एक लाख 62 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए कहा कि वंशवाद और वोट बैंक की राजनीति ने बिहार को बहुत नुकसान पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति सामाजिक न्याय के विपरीत है और यह प्रतिभाओं के साथ अन्याय करती है।

मोदी ने बंगाल को 15,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।प्रधानमंत्री ने नादिया जिले के कृष्णानगर में आज एक आधिकारिक समारोह में इन परियोजनाओं का अनावरण किया।उन्होंने कहा कि परियोजनाओं से बंगाल को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और अधिक निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण के लिए राज्य को बिजली पर आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है जो औद्योगिक विकास, रेलवे नेटवर्क और प्रौद्योगिकियों में मदद करती है।श्री मोदी ने कहा कि उन्हें बंगाल में 11,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। उन्होंंने कहा कि कभी अत्यधिक विकसित रहे बंगाल ने भारत के स्वतंत्र होने के तुरंत बाद उपेक्षा के कारण धीरे-धीरे अपना महत्व खो दिया।

श्री मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आरामबाग में 7200 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं रेल, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, एलपीजी आपूर्ति और अपशिष्ट जल उपचार जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं।उन्होंने कहा कि बंगाल पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार है और इसी के रास्ते पूर्वाेत्तर भारत का विकास भी संभव है।प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में स्थित रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन चरण II (2 गुणा 660 मेगावाट) का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दामोदर घाटी निगम की यह कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना अत्यधिक कुशल एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी का उपयोग करती है।नया प्लांट देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक कदम होगा।

इसके अतिरिक्त, मेजिया थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट सात और आठ की ग्रिप गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली पर आधारित होगी। लगभग 650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, एफजीडी प्रणाली ग्रिप गैसों से सल्फर डाइऑक्साइड को हटा देगी, स्वच्छ ग्रिप गैस का उत्पादन करेगी और जिप्सम बनाएगी, जिसका उपयोग सीमेंट उद्योग में किया जा सकता है।श्री मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-12) (100 किमी) के फरक्का-रायगंज खंड के चार लेन की सड़क परियोजना का भी अनावरण किया। लगभग 1,986 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह परियोजना यातायात की भीड़ को कम करेगी, कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और उत्तर बंगाल तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देगी।

प्रधानमंत्री ने 940 करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं, जिनमें दामोदर-मोहिशिला रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजना, रामपुरहाट और मुरारई के बीच तीसरी लाइन, बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण, और अजीमगंज और मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली एक नई लाइन भी शामिल है। ये परियोजनाएं रेल कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेंगी और क्षेत्र में आर्थिक और औद्योगिक विकास में योगदान देंगी।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button