State

सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को किया गिरफ्तार

गोयल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने निकाला मार्च

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि श्री घोष की गिरफ्तारी डॉक्टर दुष्कर्म व हत्याकांड मामले को लेकर नहीं बल्कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के मामले में हुई है।आखिरकार आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।नौ अगस्त को एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार-हत्या का मामला सीबीआई को सौंपे जाने के बाद से घोष से पिछले एक पखवाड़े से लगातार पूछताछ चल रही है।

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने संदीप घोष की गिरफ्तारी का किया स्वागत

केंद्रीय मंत्री और भारती जनता पार्टी (भाजपा) की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की गिरफ्तारी को उनके गलत कामों और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए एक “महत्वपूर्ण कदम” बताया।श्री मजूमदार ने कहा, “आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। टीएमसी सरकार के सबूतों को नष्ट करने के प्रयासों के बावजूद, उनके भ्रष्टाचार और गलत काम जल्द ही उजागर होंगे। बंगाल के लोग सच जानने के हकदार हैं, और यह गिरफ्तारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

गोयल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने निकाला मार्च

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गत नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय महिला सहकर्मी के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुये हड़ताली सरकारी डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल से इस्तीफा मांगा और लालबाजार (पुलिस मुख्यालय) तक सोमवार को मार्च निकाला जिसके कारण मध्य कोलकाता के प्रमुख हिस्सों में यातायात ठप हो गया।सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 25वें दिन में प्रवेश कर गई। उन्होंने उत्तर और मध्य कोलकाता के प्रमुख हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस मुख्यालय से लगभग 650 मीटर दूर व्यस्त फ़ियर्स लेन पर बैठ गए।

डॉक्टर्स के मार्च को विफल करने कोलकाता का लाल बाजार हुआ किले में तब्दील

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित लाल बाजार को हडताली डॉक्टरों के मार्च को विफल करने के मकसद से किले में तब्दील कर दिया गया और इलाके में कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस पिकेट बनाये गये।प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने सिटी पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे सहित अपनी मांगों को लेकर पुलिस मुख्यालय की घेराबंदी करने की धमकी दी थी। उन पर महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ करने और आरजी कर अस्पताल में विरोध स्थल पर हुई तोड़फोड़ को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया गया है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button