बलिया: वैश्य समाज ने राजनीतिक हुंकर भरने का लिया संकल्प
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज के पूजनोत्सव समारोह के तहत दोपहर बाद पूजन स्थल पर जनसभा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद मधुबन के पूर्व नपं चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने राजनीतिक ताकत पाने के लिए वैश्य समाज से टुकड़ों-टुकड़ों में बंटने के बजाए एक होने की अपील की। साथ ही समाज के युवाओं को शिक्षा से जोड़ते हुए हर क्षेत्र में पहुंच बनाने के लिए प्रेरित किया।
जबकि मद्धदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वैश्य समाज के उत्थान के लिए रोटी-बेटी का संबंध जोड़ने का आह्वान किया। कहा कि हम एक होंगे तभी हमारा विकास होगा। साथ ही कहा कि वैश्य समाज को जनसंख्या के हिसाब से राजनीति में भागिदारी एवं हिस्सेदारी दिलाने के लिए आगामी दिसंबर माह ऐतिहासिक होगा। बताया कि आगामी 22 दिसंबर को गोरखपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय वैश्य हुंकार रैली के बाद वैश्य समाज पूरे देश को अपनी ताकत का एहसास कराने जा रहा है। जिसके बाद वैश्य समाज के लिए राजनीतिक गलियारे का रास्ता खुल जायेगा।
वरिष्ठ वक्ता गुलाबचंद्र गुप्ता ने जातीय जनगणना में वैश्य समाज की भी गणना कराने वकालत की। साहू समाज के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू, बरनवाल सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम बरनवाल, वरिष्ठ वक्ता गुलाबचंद्र गुप्ता, डा. श्रीराम गुप्ता ने भी राजनीतिक पहुंच बनाने के लिए वैश्य समाज को होने की वकालत की। इस मौके पर आनंद जायसवाल, गुलाबचंद गुप्ता, डा रमाशंकर गुप्ता, दया मद्धेशिया, मनोज प्यारे, मृत्युंजय गुप्ता, चंदन मद्धेशिया, आरएन गुप्ता, धीरज मद्धेशिया, अरुण तिवारी लुड्डू बाबा समेत अनेक लोग मौजूद रहें।
पूजनोत्सव के बाद बेल्थरारोड नगर में निकली बाबा गणिनाथ जी महाराज की भव्य शोभायात्रा