Crime

लखनऊ में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, कई घायल

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरोजिनी नगर इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इमारत में एक दवा कंपनी का गोदाम था।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोजनीनगर में शनिवार शाम बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। सीएम योगी के निर्देश के बाद राहत विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन समेत अन्य विभागों ने मोर्चा संभाला। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलाें काे एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल और केजीएमयू पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम योगी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया।

सीएम योगी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, राहत कार्यों का लिया जायजा

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग गिरने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली। वहीं सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इस पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमों को राहत कार्यों के लिए रवाना किया गया। साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस और अस्पताल प्रशासन को अलर्ट किया गया। सीएम योगी के निर्देश पर मंडलायुक्त रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

एडीएम एफआर राकेश सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। सभी को एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल और केजीएमयू में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला हरमिलाप बिल्डिंग में दवा का काम होता था। हादसा जिस समयहुआ, वहां पर कई कर्मचारी काम कर रह थे। एडीएम एफआर ने बताया कि राहत कार्य जारी है। ऑपरेशन के जरिये मलबे को हटाया जा रहा है। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर एसीएस होम दीपक कुमार और एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

 

 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button