National

मोदी ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर ट्रूडो से जतायी गहरी चिंता

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उनके देश में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में रविवार को यहां भारत की गहरी चिंताओं से अवगत कराया और उनसे निपटने में उनका सहयोग मांगा।प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि इन हरकतों से जुड़ी ताकतें गैरकानूनी कामों में सक्रिय हैं और वे कनाडा के हितों के लिए भी खतरा हो बन सकती हैं। जी20 शिखर सम्मेलन के सिलसिले में भारत आए श्री ट्रूडो ने श्री मोदी से आज यहां द्विपक्षीय वार्ता की।

विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री मोदी ने उनसे कहा कि ऐसे खतरों से निपटने के लिए दोनों देशों का आपस में सहयोग करना जरूरी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत-कनाडा संबंधों की प्रगति के लिए आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित संबंध आवश्यक है।विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री मोदी ने “ कनाडा में चरमपंथी तत्वों की ओर से चलायी जा रही भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में हमारी गंभीर चिंताओं से श्री ट्रूडो को अवगत कराया।

” उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और दोनों देशों की जनता के मजबूत संबंधों पर आधारित हैं।विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी ने कहा कि वहां भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे तत्व भारत में अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं।

”श्री मोदी ने कहा, ‘भारत विरोधी गतिविधियों में लगी ऐसी ताकतों का संगठित अपराध, मादक दवाओं की तस्करी में लगे सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ गठजोड़ है जो कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए।”बयान में कहा गया है कि श्री ट्रूडो ने भारत की जी20 की अध्यक्षता में नयी दिल्ली शिखर सम्मेलन की सफलता पर श्री मोदी को बधाई दी। (वार्ता)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार का आह्वान किया भारत ने

आम सहमति से बना नई दिल्ली घोषणापत्र, जी-20 पर भारत की अमिट छाप

वैश्विक जैव ईंधन एलायंस की घोषणा

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: